Show Mobile Navigation

Random Post

Featured Post 8

Entertainment News

Friends Link

Tuesday 30 December 2014

,

एनएसई में लोअर सर्किट लगा

Archana Singh 2paltak - 04:36

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कैश सेगमेंट में सर्किट फ्रीज होने की वजह से एसबीआई, सेसा गोवा, सिप्ला समेत कई शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट नजर आई.





शुक्रवार को एक झटके में ही निफ्टी में लोअर सर्किट लग गया और कैश में ट्रेडिंग सुबह 9:50 बजे अपने आप ही रुक गई. निफ्टी 900 अंक और सेंसेक्स 300 अंक गिरे गए थे. 10:05 बजे से एनएसई में ट्रेडिंग फिर शुरू हुआ.


एनएसई में होने वाली इस गडबड़ी पर एनएसई की और से यह सफाई मिली है कि एमके ग्लोबल के 650 करोड़ रुपये के बल्क ऑर्डर की वजह से सर्किट फिल्टर फ्रीज हुआ था और  एक के बाद एक 59 गड़बड़ ऑर्डर शॉर्ट करने से सर्किट फ्रीज हुआ.


 उधर सेबी ने भी मामले की सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. सेबी ये भी पता लगाएगा कि कहीं किसी ने निजी फायदे के लिए तो ऐसा नहीं किया.

0 comments:

Post a Comment