Show Mobile Navigation

Random Post

Featured Post 8

Entertainment News

Friends Link

Tuesday, 10 May 2011

आईपीएल 4 में खेल सकते हैं गांगुली और जाफर

Archana Singh 2paltak - 15:24

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली और ओपनर वसीम जाफर की इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र में खेलने की तमन्ना अभी भी पूरी हो सकती है.

किसी भी फ्रेंचाइजी ने आठ और नौ जनवरी को हुई नीलामी में गांगुली में दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि गांगुली की मूल कीमत चार लाख डॉलर रखी गई थी.

इसी तरह से जाफर भी नीलामी के दौरान बिक नहीं सके थे.

आईपीएल की संचालन परिषद ने उन क्रिकेटरों की किस्मत का फैसला करने के लिए चार फरवरी को बैठक बुलाई है, जिन्हें नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

ध्यातव्य है कोच्चि ने उन्हें नीलामी से इतर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है और वह पूरी तरह से प्रयासरत भी है.

कोच्चि वारियर्स की तरफ से खेलेंगे गांगुली !!

Archana Singh 2paltak - 14:16

आईपीएल की नीलामी में नहीं बिक पानेवाले सौरभ गांगुली कोच्चि की टीम की तरफ से खेल सकते हैं.

मात्र एक अनुभवी खिलाड़ी वी.वी.एस. लक्ष्मण वाली टीम कोच्चि वारियर्स को अब पछतावा हो रहा है कि काश उन्होंने सौरभ गाँगुली को खरीद लिया होता तो वे और अच्छी स्थिति में हो सकते थे. अतः कोच्चि फ्रैंचाइजी ने गवर्निंग काउन्सिल के सामने गांगुली के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने की इजाजत मांगी है.

हालांकि गवर्निंग काउन्सिल के मेंबर ने कहा है कि गांगुली के लिए नियमों में कोई ढील नहीं दी जा सकती है.

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि है कि अगर कोच्चि फ्रैंचाइजी अन्य आईपीएल टीमों को गांगुली के मसले पर मना लेती है, तो दादा आईपीएल 4 में मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए नज़र आएंगे.

डेयरडेविल्स ने किया उन्मुक्त से कॉन्ट्रैक्ट

Archana Singh 2paltak - 13:50

मौजूदा सीजन में रणजी ट्रॉफी डेब्यू करने वाले दिल्ली के 17 वर्षीय ओपनर उन्मुक्त चंद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे एडिशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है.

चुने जाने के बाद उन्मुक्त ने कहा, 'मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके बेहद खुश हूं. यह मेरे अब तक के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है.

12वीं क्लास के स्टूडेंट उन्मुक्त फिलहाल प्री बोर्ड एग्जाम की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद कड़ी मेहनत करना और अपनी टीम डेयर डेविल्स के लिए रन बनाना है.

दादा समर्थक बोले : शाहरुख खान, हाय हाय

Archana Singh 2paltak - 13:41

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा गांगुली के प्रशंसक शाह रुख खान विरोधी अभियान चला रहे हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली की बोली नहीं
लगाने से नाराज के समर्थकों ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख खान के पुतले फूंकने के बाद अब किंग खान के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है.

गांगुली के समर्थक फेसबुक, ऑरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिए का गांगुली का अपमान करने वाले शाहरुख और उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर का बहिष्कार करने का आहवान कर रहे हैं. फेसबुक पर बनाए गए 'नो दादा नो आईपीएल' पेज पर कहा गया है कि भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान सौरभ गांगुली का इस कदर अपमान सहन नहीं किया जाएगा और यह सब पूर्वनियोजित है.

एक कम्यूनिटी 'आईपीएल विदआउट दादा' बनाई गई है, जिसमें कहा गया है कि केकेआर की ओर से आईपीएल-3 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन की बोली तक नहीं लगाना पूरी तरह से गलत है.

Monday, 9 May 2011

टीम इंडिया के नए गुरु काम पर लगे

Archana Singh 2paltak - 14:03

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए प्रशिक्षक डंकन फ्लेचर वेस्टइंडीज दौरे की टीम के लिए शुक्रवार को चेन्नई में होने वाली चयन समिति की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, "फ्लेचर शुक्रवार को चेन्नई पहुंचेंगे और वह बैठक का हिस्सा होंगे, जहां तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के लिए सम्भावित खिलाड़ियों की टीम चुनी जाएगी."


इसके अलावा इस बैठक में गेंदबाजी प्रशिक्षक एरिक सिमंस के भी मौजूद रहने की सम्भावना है.

ध्यातव्य है कि गुरु गैरी किर्स्टन के रिटायर होने के बाद डंकन फ्लेचर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच बने हैं.
Next Previous
Editor's Choice