Show Mobile Navigation

Random Post

Featured Post 8

Entertainment News

Friends Link

Monday 31 May 2010

अब दिनचर्या यहीं पर समाप्त करते हैं.

Archana Singh 2paltak - 09:36
अब चलते हैं कई ढेर सारे घरेलू छोटे-छोटे कार्य कष्ट दे रहे हैं, अब उन्हें ही आज निपटा कर आते हैं. अब कल सायंकाल चार बजे ही मिलेंगे.
तब तक के लिए जय श्री राम.

चलिए आज सक्रिय तो हुए. !!

Archana Singh 2paltak - 07:44
हाँ जी, चार बजे आने को कहा था पर...
अभी ६:०० बजे तक ई-मेल पढ़ना.
आठ बजे तक ब्लॉग पढ़ना.
नौ बजे तक बज़ करना.
फिर नौ बजे अगली गतिविधि.
जय श्री राम.

Sunday 30 May 2010

सुप्रभातम् !!

Archana Singh 2paltak - 18:26
हाँ मित्रों ! आज ज़रा जल्दी जाग गये हैं और साढ़े आठ तक रहने की संभावना है, वैसे तो चार बजे ही आज सक्रिय हो पायेंगे.
तो प्रारंभ करें आज की दिनचर्या.
बोलो जय श्री राम.

अब 'आपका राजीव' ब्लॉग पर एक आलेख लिखने जा रहे हैं

Archana Singh 2paltak - 08:40
अब 'आपका राजीव' ब्लॉग पर एक आलेख लिखने जा रहे हैं. यह आज की दिनचर्या का अंतिम कार्य होगा इसके बाद हम सो जायेंगे.
फिर कल शाम चार बजे सक्रिय होंगे.
तब तक के लिए जय श्री राम.

हट बे जा रहे हैं सोने !!

Archana Singh 2paltak - 00:33
अबे नींद आ रही है यार. अब जब जागेंगे तब ही फिर मिलेंगे.
अरे मिलेंगे यार !!
मर थोड़े न जायेंगे.

Saturday 29 May 2010

बज़ करने में आनन्द आ रहा है.

Archana Singh 2paltak - 23:08
बज़ करने में आनन्द आ रहा है, अतः अभी साढ़े बारह बजे तक बज़ ही करेंगे.
ही ही ही

अब आज की दिनचर्या यहीं पर समाप्त !!

Archana Singh 2paltak - 10:23
हाँ, अब और कुछ करने का मन नहीं कर रहा है, अतः अब कल मिलते हैं.
कितने बजे ?
अब यह तो पता नहीं.
हा हा हा

अभी ऑनलाइन तो हूँ पर थका हुआ.

Archana Singh 2paltak - 08:56
हाँ मित्रों ! बड़ा ही थका हुआ अनुभूत कर रहा हूँ.
अच्छा ठीक है दस बजे सक्रिय हो जाऊँगा.
वचन.

Friday 28 May 2010

अब दो बजे तक की छुट्टी !!

Archana Singh 2paltak - 23:49
जी हाँ दोस्तों, अभी एक जरूरी काम आ गया है. अतः घर के बाहर जाना पड़ रहा है, अतः दो बजे ही वापिस लौट पाऊंगा.

अब ज़रा कुछ घरेलू कार्य करने हैं.

Archana Singh 2paltak - 22:14
अरे यार नहा तो लेने दो ना !!
अभी हम साढ़े ग्यारह बजे......... नहीं सवा बारह बजे, सीधा.... भोजन करके आते हैं.
ठीक . !!!

आठ बज गये और सुबह हो गयी !!

Archana Singh 2paltak - 19:28
हाँ भईया आठ बज चुके हैं और सुबह भी हो चुकी है. अभी नौ बजे तक कुछ ई-मेल पढके आते हैं.

आज तो हम अभी सक्रिय हुए हैं.

Archana Singh 2paltak - 08:05
आज तो हम अभी सक्रिय हुए हैं. अभी-अभी कुछ ई-मेल पढके सवा नौ बजे आते हैं.

Thursday 27 May 2010

अब ज़रा बज़ कर आता हूँ.

Archana Singh 2paltak - 07:52
बज़ के सिवा कुछ याद नहीं....
बज़ के सिवा कोई बात नहीं.....
बज़ दौड़े है साँसों में.......
बज़ दौड़े है रग-रग में.......
अब कुछ न मेरे बस में.......
हुआ हुआ मैं मस्त
मैं मस्त.... मैं मस्त....
सवा नौ बजे वापिस आते हैं यारों.

Monday 24 May 2010

अभी नए चिट्ठे पढके आते हैं.

Archana Singh 2paltak - 06:22
ई-मेल तो पढ़ लिये हैं और उनके उत्तर भी दे दिए हैं, अब ज़रा नए चिट्ठे पढ़ के आते हैं. नौ बज जाएगा.

अब हम सक्रिय हैं.

Archana Singh 2paltak - 03:38
अब हम सक्रिय हैं, अभी कुछ ब्लॉग पढ़ने हैं और कुछ ई-मेल का उत्तर देना है. ५ बजे आते हैं. अरे यहीं हैं ऑनलाइन जी !!

Sunday 23 May 2010

गूगल बज़ फालोवर संख्या बढ़ी !

Archana Singh 2paltak - 18:21
एक समय था जब हम चिन्तित थे कि हमारे प्रशंसकों-अनुसरणकर्ताओं की संख्या नहीं बढ़ रही है और दूसरों कि हमसे अधिक है तब हमने संकल्प लिया कि हम दूसरों की तुलना में ज्यादा लोगों को फालो करेंगे तब हमारी दृष्टि में एक व्यक्ति था जो ९४६२ लोगों को फालो कर रहा था, तब हमने अपना लक्ष्य ९५०० का रखा था. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि ९७९८ लोगों को फालो कर रहे हैं !!!!!!
और अभी तक इससे बड़ी संख्या हमने नहीं देखी है :-)
और ईश्वर करे कि इससे बड़ी संख्या अब दिखे भी नहीं !!!!!!
दूसरी ओर हमारे अनुसरणकर्ताओं की संख्या भी ७७ से बढ़ के १०४४ हो गयी है और यह प्रतिदिन ही बढ़ रही है जबकि अब हम किसी और का अनुसरण नहीं करने वाले.
पहले यह अनुपात २००:७७ का था यानि ३:१ का था.
अब स्थिति बहुत बदल गयी है आज के आंकलन के अनुसार यह है ९७९८:१०४४ यानि कि १०:१ का. इस हिसाब से हमारा पलड़ा ही झुका हुआ है पर यह भारी होगा और यह होता भी जा रहा है. :-)
शुभकामनाएं तो दीजिये.

अभी कुछ मेल निपटाने हैं, आधा घंटा लगेगा.

Archana Singh 2paltak - 17:59
अभी कुछ मेल निपटाने हैं, आधा घंटा लगेगा. फिर "आपका राजीव" पर ही शेष दो घण्टे लगाऊंगा. आज सारा समय इसी ब्लॉग को.

आज जल्दी जाग गये.

Archana Singh 2paltak - 17:55
हाँ मित्रों, आज जल्दी जाग गये हैं.
अब जब जाग गये हैं तो सोचा कि ऑनलाइन आकर कुछ काम ही किया जाए, सो सूचित कर दूं कि अगले ढाई घण्टे तो हिलूंगा भी नहीं.
कुछ कहना चाहें तो टिप्पणी करें या ई-मेल लिखें.
आपका राजीव

Saturday 22 May 2010

अब 'आपका राजीव' पर दस्तक देनी है.

Archana Singh 2paltak - 06:40
'आपका राजीव' ब्लॉग पर कई दिनों से कोई सूचना नहीं दी है. लोग चिंतित होंगे कि हनुमान-भक्त भाग गया क्या !!
अभी एक आलेख लिखने जा रहा हूँ.
लिख करके आता हूँ.
आप बने रहिये, कहीं जाइयेगा नहीं. :)
नौ बज सकता है.

Friday 21 May 2010

बड़ी ही समस्या है अजय झा जी दुखी हैं !!

Archana Singh 2paltak - 07:31
ई झा जी भी न इतना काहे कूदते हैं, उनको ग्लूकोज की कमी हो गयी है !!
कह रहे हैं कि ब्लॉग्गिंग नहीं करेंगे !!
आते हैं ८:३० बजे ज़रा उनको एक ई-मेल कर आयें. जरूरी है भाई छुटके भाई जो हैं.
ही ही ही

आ गये ऑनलाइन :)

Archana Singh 2paltak - 07:10
अब हम आज सक्रिय हो गये हैं. :)
अभी चिट्ठाजगत के नए चिट्ठों का स्वागत करने जा रहे हैं, फिर ८:०० बजे लौटते हैं.

Thursday 20 May 2010

गूगल बज़ की फालोवर संख्या.

Archana Singh 2paltak - 03:25
आज हमने एक व्यक्ति को देखा जिसके गूगल बज़ में २०२४ फालोवर थे. मेरे बस ७७. :(
लेकिन वह ९४६२ लोगों को फालो कर रहा था. और हम मात्र २०० :(
आज स्वयं की क्षमता बढ़ा कर ९५०० करना और यदि कोई मुझसे भी ज्यादा का मिले तो उससे भी आगे जाना.
फिलहाल ९५०० लोगों को फालो करने का लक्ष्य है. आज सोने से पहले तक.

Wednesday 19 May 2010

आज का सुप्रभात हो गया है जी

Archana Singh 2paltak - 20:18
लो जी जाग गये पर आज शाम चार बजे ही सक्रिय हो पाएंगे.
तब तक के लिए नमस्कार. :)
शुभ दिन.

अब थोडा टहलने का मन कर रहा है.

Archana Singh 2paltak - 06:24
बाहर मौसम थोडा सा सुहावना लग रहा है. थोडा टहलने का मन कर रहा है. हम साढ़े आठ बजे लौटते हैं. :)

'संस्कृतम्' पर प्रगति

Archana Singh 2paltak - 05:49
'संस्कृतम्'
ब्लॉग के लिंक और फीड अन्य दो ब्लोगों से जोड़ दिया है.साथ ही अभी अन्य दो ब्लोगों के लिंक भी इस ब्लॉग से जोड़ने जा रहा हूँ. अगली अपडेट ६:४५ बजे देता हूँ.

आगे की गतिविधियां

Archana Singh 2paltak - 05:26
संस्कृतम् ब्लॉग पर एक आलेख लिखा है और अब इसके द्वारा उसे भी सक्रिय कर लिया है, साथ ही उसे अब ब्लॉगर प्रोफाइल में भी जोड़ लिया है.
प्रोफाइल में अपने विषय में भी अपडेट किया है.

लो आ गये जी

Archana Singh 2paltak - 04:14
लीजिए हम पुनः उपस्थित हैं और पांच बजे तक कुछ जरूरी ई-मेल से पूछे प्रश्न और कुछ बज़ निपटाने हैं. :)
आते हैं : पांच बजे.

Tuesday 18 May 2010

अभी एक आलेख "आपका राजीव" पर

Archana Singh 2paltak - 19:48
अभी-अभी एक आलेख "आपका राजीव" पर लिखा है और अब थक गया हूँ थोडा आराम करने जा रहा हूँ. अब शाम चार बजे अगली उपस्थिति दर्ज करवाऊंगा.
तब तक के लिए जय श्री राम.

चिट्ठाजगत से कुछ ब्लॉग पढ़े !

Archana Singh 2paltak - 18:31
अभी पिछले आधे घण्टे में चिट्ठाजगत पर गया और टॉप के कुछ ब्लॉग खोले और पढ़े और टिप्पणियाँ भी कीं. यह मेरा प्रिय कार्य है :- दूसरों के ब्लॉग पढ़ना. बस लिखता ही कम हूँ.
अभी अगला अपडेट आठ बजे देता हूँ.

चिट्ठाजगत और अलेक्सा !!

Archana Singh 2paltak - 17:59
"आपका राजीव" पर भी यही विजेट लगाए हैं.
जिसमें चिट्ठाजगत पर १११३ रैंक है और
अलेक्सा की रैंक शून्य है !!
यहाँ भी !!
अगली अपडेट ७:०० बजे यार !

न्यू(ज़) गुरु पर कुछ परिवर्तन

Archana Singh 2paltak - 17:53
न्यू(ज़) गुरु पर कुछ नवीन परिवर्तन किये हैं. चिट्ठाजगत के और अलेक्सा के विजेट लगाए हैं.
चिट्ठाजगत की सक्रियता स्थान : २०२९ है जबकि अलेक्सा पर शून्य है !!
अगली अपडेट ६:३० बजे !!

न्यू (ज़) गुरु पर सुधार कार्य संपन्न हुआ.

Archana Singh 2paltak - 17:20
न्यू (ज़) गुरु में थोड़ा परिवर्तन करना था, हो गया है.
आशा है कि आपको प्रिय लगेगा. :)
अब "आपका राजीव" ब्लॉग को देखना है.........
अब छः बजे आपको बताता हूँ कि क्या-क्या परिवर्तन किये हैं !!

सुप्रभातम

Archana Singh 2paltak - 17:16
सुप्रभातं भारतवर्ष !
आज हम बहुत ही जल्दी उपस्थित हैं, अभी इसी टेम्पलेट में थोड़ी हेर-फेर करनी है. बस अभी करके लौटते हैं. आप देखिये और बताइये कि कैसा है !

आज दिन भर बिजली नहीं थी.

Archana Singh 2paltak - 08:29
जी हाँ, दोस्तों आज दिन भर बिजली नहीं थी. अब जाके आई है. हम भी हाजिर हैं.
लो खाना खाने का बुलावा भी आ गया, अच्छा खाके आते हैं.
बस २०-२५ मिनट यार, बस गये और आये.

Monday 17 May 2010

'आपका राजीव' ब्लॉग को सक्रिय करना.

Archana Singh 2paltak - 09:27
आपका राजीव ब्लॉग को आज सक्रिय कर रहा हूँ. बहुत दिनों से इस पर लेखन कार्य अवरुद्ध पड़ा हुआ था.
इस ब्लॉग पर हम अपनी हनुमत भक्ति के माध्यम से रामजी के दर्शन करना चाहते हैं.
पर जब भी हम हनुमान जी से राम जी तक चलने को कहते हैं वे हमें हमारी कोई न कोई कमी बता कर उसे सुधार के लिए प्रेरित करते हैं.
वस्तुतः हम इस ब्लॉग के द्वारा हंसी-हंसी में ही अपने दोषों को स्वीकार करते हुए उन्हें सुधार ले रहे हैं.
बड़ा ही प्रेरक और मनोरंजक ब्लॉग है, साथ ही शिक्षाप्रद भी.

गूगल बज़ मेरा दीवानापन

Archana Singh 2paltak - 07:07
आजकल गूगल बज़ को लेकर दीवाना हुआ जा रहा हूँ.
बड़ा ही मज़ा है अपनी ब्लोगिंग से ज्यादा मजा है. खूब आनन्द है.
क्या आपने किया !!
अरे बज़ यार :-)

ब्लॉगर का प्रोफाइल बना !!

Archana Singh 2paltak - 05:34
ब्लॉगर का प्रोफाइल बना तो दिया है पर कुछ जंच नहीं रहा है....
ठीक है....इसे आज इतने पर ही छोड़ते हैं बाकी का भविष्य में देखेंगे, यारों.
Next Previous
Editor's Choice